राष्ट्रीय आयुष मिशन (एन.ए.एम.)

राज्य में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने एवं फार्मा सेक्टर को पर्याप्त मात्रा में आसानी से कच्चा माल उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य उद्देश्यों हेतु भारत सरकार द्वारा यह कार्यक्रम वर्ष 2009-10 से प्रारम्भ किया गया है। यह मिशन प्रारम्भ से ही राज्य के समस्त जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है। भारत सरकार ने इस मिशन का नया नाम राष्ट्रीय आयुष मिशन रखा है। राज्य में इस मिशन को क्रियान्वित करने के लिएआयुष विभाग को नोडल विभाग बनाया है।

error: © RajRAS