राजस्थान बजट 2019-20 में ‘Ease of Doing Business’ की तर्ज पर ‘Ease of Doing Farming’ की ओर पहला बड़ा कदम उठाते हुए ‘कृषक कल्याण कोष‘ (K3) के गठन की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी | इस कोष को किसानों को उनके उत्पादों का यथोचित मूल्य दिलाने हेतु काम में लिया जाएगा। इसका बजट 1 हजार करोड़ रखा गया हैं