‘डायल फ्यूचर‘ प्रोग्राम
राजस्थान के सभी सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में विद्यार्थियों के कॅरियर काउंसलिंग हेतु 28 जून से ‘डायल फ्यूचर‘ कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक संचालित किये जायेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं के लिए संकाय और विषय चयन में मार्गदर्शन प्रदान के लिए यह विशेष ‘कॅरिअर काउंसलिंग‘ प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग के तहत सभी जोन में कार्यरत हेल्पलाइन के जरिए भी विद्यार्थियों को फोन के माध्यम से गाइड किया जा रहा है।
विभाग के तहत जयपुर जोन (जयपुर एवं भरतपुर संभाग), कोटा जोन (कोटा एवं उदयपुर संभाग), जोधपुर जोन (जोधपुर एवं पाली संभाग) तथा बीकानेर जोन (बीकानेर, चुरू एवं अजमेर संभाग) में हेल्पलाइन गत 30 जून से संचालित की जा रही है। प्रत्येक हेल्पलाइन पर 5 अनुभवी शिक्षक कॅरियर काउंसलिंग कर रहे हैं।
‘डायल फ्यूचर‘ प्रोग्राम