“राजस्थान महिला निधि कॉपरेटिव क्रेडिट फैडरेशन” का लोकार्पण
26 अगस्त 2022 को महिला समानता दिवस के अवसर पर जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वयं सहायता समूह सदस्यों की प्रथम महिला निधि ‘‘राजस्थान महिला निधि कॉपरेटिव क्रेडिट फैडरेशन” का लोकार्पण किया।इससे महिलाओं को रोजमर्रा की आवश्यकताओं के अलावा व्यवसाय को बढ़ाने व उद्यमिता के लिए सुलभ ऋण उपलब्ध हो सकेगा।
- महिलाओं के लिए ऐसा संस्थान शुरू करने वाला राजस्थान उत्तर भारत का पहला और देश का दूसरा(तेलंगाना पहला) राज्य होगा।
- इसके लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और ‘स्त्री निधि तेलंगाना’ के बीच समझौता किया गया |
- महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 40 हजार रुपए तक के ऋण 48 घंटे में और इससे अधिक राशि के ऋण 15 दिन की समय सीमा में वितरित हो सकेंगे।
- मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में इसकी घोषणा की थी।
- राजस्थान महिला निधि की शुरुआत करौली, अलवर, कोटा, डूंगरपुर, राजसमंद एवं जोधपुर से होगी। इसके बाद चरणबद्ध रूप से प्रदेश में विस्तार होगा।
- वित्तीय व्यवस्था के लिए राज्य सरकार अगले दो साल में प्रतिवर्ष 25 करोड़ रुपए का अनुदान देगी।