मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से निर्भया स्कवॉड में शामिल 20 मोटरसाइकिल सवार महिला पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस स्कोड में शामिल नीली वर्दी पहने प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी जयपुर शहर के स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, सार्वजनिक पार्क, बस स्टॉप जैसे चिन्हित स्थानों पर महिलाओं एवं बालिकाओं विशेषकर छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करेंगी। होंडा टू व्हीलर्स की ओर से सीएसआर के तहत ऐसी करीब 50 मोटरसाइकिलें जयपुर पुलिस को उपलब्ध करवाई गई हैं।
निर्भया स्कवॉड की महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट की ट्रेंनिग दी गई है। इनकी मोटरसाइकिलों पर सायरन तथा आगे-पीछे नीली एवं लाल बीकन लगाई गई हैं। इसके अलावा इन्हें वायरलेस सेट एवं फर्स्ट एड बॉक्स दिए गए हैं।