राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति गौरव पूर्ण रही है तथा यह वीर-भूमि भी रही है। राजस्थान की धरती पर समय-समय पर बहुत सी महान विभूतियों ने जन्म लिया तथा अपने असाधारण व्यक्तित्व के कारण वे समाज में अलग पहचान बना पाए। यहां के महापुरुषों, जन-नायकों, लोक-देवता व समाज सुधारकों ने राजस्थान के लोगों को एक नया रास्ता दिखाया। ये सभी राजस्थान के महान व्यक्तित्व हमारे गौरव है।