WabMyWay सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड्स-2023 के लिए चयनित

WabMyWay

WabMyWay टूल टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड्स-2023 के लिए चयनित

राज्य सरकार के वेबमाईवे टूल को प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड्स-2023 के लिए चयनित किया गया है। वेबमाईवे को यह पुरस्कार एन्टरप्राइज एप्लीकेशन केटेगिरी में दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार के लिए सरकारी विभागों, एजेंसियों अथवा संस्थानों को दिया जाता है।

WabMyWay सॉफ्टवेयर

लॉन्च – 20 अगस्त 2022

WabMyWay सॉफ्टवेयर को 20 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था। यह राजकीय क्षेत्र में अपनी तरह का पहला वेबसाइट डवलपमेंट सॉफ्टवेयर है, जिससे किसी भी विभाग की डायनेमिक वेबसाइट बहुत कम समय में बनायी जा रही है। इसके माध्यम से विभाग की आवश्यकतानुसार मेन्यू, सबमेन्यू, डायनेमिक फॉर्म एवं वेबपेज बनाये जा सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर से निर्मित सभी वेबसाईट समरूप होती है एवं इसमें सूचनाओं का इन्द्राज केवल एक बार किया जाता है एवं उसी सूचना को अलग-अलग पोर्टल पर आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जा सकता है। जैसे, डीआईपीआर द्वारा डाली गई प्रेस रिलीज को डीआईपीआर पोर्टल के अलावा संबंधित विभागों, जिलों की वेबसाईट पर भी प्रदर्शित किया जा सकता है।

वर्तमान में कुल 7 तरह की वेबसाईट इस टूल से बनायी जा रही है, जैसेः राजस्थान जिलों की वेबसाइट, विभागीय वेबसाईट, सेक्टर पोर्टल, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं के लिए पोर्टल, जनकल्याण पोर्टल, सर्विस पोर्टल एवं मोबाइल एप्लिकेशन आदि। विभागों की वेबसाइट बनाने में होने वाले बडे खर्च एवं समय को वेबमायवे की मदद से आसानी से बहुत कम किया जा सकता है।

इस टूल की सहायता से सभी 50 जिलों की वेबसाइट के अलावा कृषि, ऊर्जा, उद्योग, जल, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, चिकित्सा, आयोजना, कौशल, महिला एवं बाल विकास सेक्टर से सम्बंधित सभी पोर्टल डीआईपीआर पोर्टल, चिरंजीवी पोर्टल, मँहगाई राहत कैंप पोर्टल इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल सहित लगभग 800 पोर्टल बनाये गये हैं। स्वयं वेबमायवे फ्रेमवर्क की वेबसाइ webmyway.rajasthan.gov.in का निर्माण भी इसी टूल द्वारा किया गया है।

error: © RajRAS