सड़क सुरक्षा के लिए 5 सदस्यीय मंत्री समूह गठित

मुख्यमंत्री ने दी खिलाड़ियों की लंबित पुरस्कार राशि देने को मंजूरी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में सड़क सम्बन्धी समस्याओं के निदान हेतु सुझाव प्रस्तुत करने के लिए पांच सदस्यीय मंत्री समूह गठित किया है।

सड़क सुरक्षा मंत्री समूह के सदस्य:

  • सार्वजनिक निर्माण मंत्री,
  • नगरीय विकास मंत्री,
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
  • शिक्षा राज्यमंत्री
  • परिवहन मंत्री इसके संयोजक होंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष करीब 10 हजार मौत हो जाती है। मुख्यमंत्री इन सड़क हादसों को लेकर बेहद संवेदनशील है। उनका सदैव प्रयास रहा है कि दुर्घटनाओं में होने वाली इन अकारण मौतों को सड़क सुरक्षा के प्रभावी प्रयास कर रोका जाए।

दुर्घटनाओं की इस गंभीर समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री ने इस वर्ष के बजट में मंत्रियों का एक समूह गठित करने की घोषणा की थी।

error: © RajRAS