RSLDC ने 3 बड़े MoU किए, लड़कियों के लिए नए कोर्सेज शुरू होंगे

RSLD

24 दिसंबर 2020 को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम(RSLDC) की ओर से तीन बड़े समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। ये सभी MoU युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। ये तीनो MoU इस प्रकार है :-

  1. प्रथम समझौता ज्ञापन – RSLDC व महिला अधिकारिता विभाग के मध्य
  • RSLDC अध्यक्ष श्री नीरज के पवन की अध्यक्षता में हुआ।
  • इस एमओयू पर RSLDC के प्रबंध निदेशक श्री बिष्णु चरण मल्लिक एवं महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता ने हस्ताक्षर किए।
  • इस MoU का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं पर केन्दि्रत कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ करना है।
  • RSLDC के प्रयास हैं कि बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के बाद रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु भी उनका सहयोग किया जाए। इस एमओयू के अंतर्गत विशेष रूप से महिलाओं की स्किलिंग की जाएगी।
  1. दूसरा समझौता ज्ञापन – RSLDC एवं राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निस्बड NIESBUD) के मध्य
  • दूसरा एमओयू वर्चुवल प्लेटफॉर्म पर किया गया।
  • इस MoU में RSLDC अध्यक्ष श्री नीरज के पवन तथा NIESBUD महानिदेशक श्रीमती नीलम शमी राव वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहे।
  1. तीसरा समझौता ज्ञापन – ईएमआई एवं RSLDC के केंद्र की संकल्प परियोजना के तहत हुआ। ये एमओयू उद्यमिता विकास कार्यक्रम हेतु किया गया।
error: © RajRAS