राजस्थान के जिला शुभंकर

राजस्थान वन विभाग द्वारा चयनित ज़िलों के शुभांकर

राजस्थान के जिला शुभंकर

वन्यजीव संरक्षण की दिशा में लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य के वन विभाग ने हर जिले के लिए एक वन्यजीव को शुभंकर घोषित किया है।

वन विभाग ने शुभंकर घोषित करने के लिए वन्यजीव की संख्या को मापदण्ड माना है। इसका चुनाव संबंधित जिले में पाए जाने वाले वन्यजीवों में से ही किया गया है।

Read in English

राजस्थान के सभी 33 जिलों के जिला शुभंकर :-

क्र. सं.जिलाजिला शुभंकर
1अजमेरखरमोर
2अलवरसांभर
3बांसवाड़ाजल पीपी
4बांरामगरमच्छ
5बाड़मेरमरू लोमड़ी/लोकी
6भरतपुरसारस
7भीलवाड़ामोर
8बीकानेरभट्टतीतर
9बूंदीसुर्खाब
10चित्तौड़गढ़चौसिंगा
11चूरूकृष्ण मृग
12दौसाखरगोश
13धौलपुरपचीरा (इण्डियन स्क्रीमर)
14डूंगरपुर जांघिल
15हनुमानगढ़छोटा किलकिला
16जयपुट चीतल
17जैसलमेरगोडावण
18जालोभालू
19झालावाड़गागरोनी तोता
20झुंझुनंकाला तीतर
21जोधपुर कुरंजा
22करौलीघडिय़ाल
23कोटा  उदबिलाव
24नागौर राजहंस
25पाली तेन्दुआ
26प्रतापगढ़ उड़न गिलहरी
27राजसमंद भेडिय़ा
28सवाईमाधोपुरबाघ
29श्रीगंगानगरचिंकारा
30सीकरशाहीन
31सिरोहीजंगली मुर्गी
32टोंक हंस
33उदयपुर कब्र बिज्जू
error: © RajRAS