राजस्थान के नवीन जिलों का गठन: राजस्थान का नवीन मानचित्र

राजस्थान के नवीन जिलों का गठन

राजस्थान के नवीन जिलों का गठन

7 जुलाई 2023 को राजस्थान के नवगठित जिलों का विधिवत रूप से स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य की जनसंख्या एवं भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए नई प्रशासनिक इकाइयों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिलों का आकार बड़ा होने से जहां कलक्टर्स को प्रशासनिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं पुलिस अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था बनाये रखने में परेशानी होती है। राज्य सरकार ने नए जिलों के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

  • राज्य में 3 नए संभाग और 19 नए जिलों का गठन किया गया है।
  • 3 नए संभाग बांसवाड़ा, सीकर, पाली बनाये गए है।
  • राज्य में 19 नये जिले अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), केकड़ी, जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण), कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचैर एवं शाहपुरा बनाये गए हैं।
  • 21 मार्च 2022 को नए जिलों की आवश्यकता का आंकलन करने हेतु सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्री रामलुभाया की अध्यक्षता में ‘रामलुभाया समिति’ का गठन किया गया। समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर राज्य बजट वर्ष 2023-24 के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान 17.03.2023 को मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने संवेदनशील, जबावदेह एवं पारदर्शी प्रशासन की प्रतिबद्धता की दिशा में कदम उठाते हुए 19 नए जिलों एवं 3 नए संभागों के गठन की घोषणा की थी।
  • ‘हर घर न्याय, हर घर खुशहाली’ की संकल्पना के साथ लगभग 1500 राजस्व गांव, 125 उपतहसील, 85 तहसील, 35 एसडीएम, 13 एडीएम कार्यालय और 19 जिलों का गठन किया है। इससे आमजन को प्रशासनिक तथा न्यायिक कार्यों में सुगमता होगी। प्रशासनिक इकाइयों के विकेंद्रीकरण से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। लंबित राजस्व मामलों का भी समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा।

राजस्थान के नवीन जिलों का गठन: राजस्थान के 50 जिलों की संभागवार स्थिति

क्र. सं.संभागजिलों की संख्याजिले
1जयपुर7जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपूतली – बहरोड, दौसा, खैरथल – तिजारा, अलवर
2अजमेर7अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना- कुचामन, शाहपुरा
3भरतपुर6भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर
4जोधपुर6जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण) फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा
5उदयपुर5उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद,सलुम्बर
6सीकर4सीकर, झुन्झुनूं, नीम का थाना,चूरू
7बीकानेर4बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
8कोटा 4कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़
9पाली4पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
10बांसवाड़ा3बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़

नवीन जिलों के गठन के लिये 18 वर्तमान जिलों का पुनर्गठन भी किया गया है। नवीन गठित एवं पुनर्गठित जिले निम्न प्रकार है:-

1.अनूपगढ़

श्रीगंगानगर एवं बीकानेर जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला अनूपगढ़ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय अनूपगढ़ होगा।
नवगठित अनूपगढ़ जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
अनूपगढअनूपगढ
रायसिंहनगर रायसिंहनगर
श्रीविजयनगरश्रीविजयनगर
घडसानाघडसाना, रावला
छत्तरगढ़छत्तरगढ़
खाजूवालाखाजूवाला

2.बालोतरा

बाड़मेर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला बालोतरा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय बालोतरा होगा। नवगठित बालोतरा जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित गई है:-

उपखण्डतहसील
बालोतराबालोतरा, पचपदरा, कल्याणपुर
सिवाना सिवाना, समदड़ी
बायतु बायतु, गिड़ा  
सिणधरीसिणधरी

3.डीडवाना-कुचामन

डीडवाना-कुचामन-नागौर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला डीडवाना-कुचामन गठित किया गया है। मिनी सचिवालय भवन के तैयार होने तक मुख्यालय अस्थाई रूप से डीडवाना रहेगा। नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
डीडवानाडीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू
लाडनूंलाडनूं
परबतसर परबतसर
मकरानामकराना
नावांनावां
कुचामनसिटीकुचामनसिटी

4.डीग

भरतपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला डीग गठित किया गया है जिसका मुख्यालय डीग होगा। नवगठित डीग जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
डीगडीग, जनूथर
कुम्हेर कुम्हेर, रारह
नगर नगर
सीकरीसीकरी
कामांकामां, जुरहरा
पहाड़ीपहाड़ी

5.फलौदी

जोधपुर जिले का पुनर्गठन किया जा कर नया जिला फलौदी गठित किया जाता है जिसका मुख्यालय फलौदी होगा। नवगठित फलौदी जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की जाती है:-

उपखण्डतहसील
फलौदी फलौदी
लोहावट लोहावट
आऊआऊ
देचू देचू, सेतरावा
बाप बाप, घंटियाली
बापिणीबापिणी

6.जोधपुर (ग्रामीण)

जोधपुर जिले का पुनर्गठन कर जोधपुर (ग्रामीण) जिला गठित किया जाता है जिसका मुख्यालय जोधपुर होगा। जोधपुर (ग्रामीण) जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित रहेगी:-

उपखण्डतहसील
जोधपुर उत्तर तहसीलजोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
जोधपुर दक्षिण तहसीलजोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग, कुडीभक्तासनी
लूणीलूणी, झंवर
बिलाडा बिलाडा
भोपालगढ भोपालगढ 
पीपाडसिटीपीपाडसिटी
ओसियॉ ओसियॉ, तिवरी
बावडीबावडी
शेरगढशेरगढ
बालेसरबालेसर, सेखला ,चामू

7.जोधपुर

जोधपुर जिले का पुनर्गठन कर जोधपुर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जोधपुर होगा। जोधपुर जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित रहेगी:-

  1. जोधपुर उत्तर – जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग
  2. जोधपुर दक्षिण – जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग

8.गंगापुरसिटी

सवाईमाधोपुर एवं करौली जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला गंगापुरसिटी गठित किया गया है जिसका मुख्यालय गंगापुरसिटी होगा।
नवगठित गंगापुरसिटी जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की जाती है:-

उपखण्डतहसील
गंगापुरसिटीगंगापुरसिटी, तलावड़ा
वजीरपुरवजीरपुर
बामनवासबामनवास, बरनाला
टोडाभीमटोडाभीम
नादोतीनादोती

9.दूदू

जयपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला दूदू़ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय दूदू़ होगा।
नवगठित दूदू जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
मौजमाबादमौजमाबाद
दूदूदूदू
फागीफागी

10.जयपुर (ग्रामीण)

जयपुर जिले का पुनर्गठन कर जयपुर (ग्रामीण) जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जयपुर होगा। जयपुर (ग्रामीण) जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित रहेगी:-

उपखण्डतहसील
जयपुर (ग्रामीण)जयपुर तहसील जयपुर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) एवं नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग, तहसील कालवाड का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
सांगानेर तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
आमेरतहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग,
जालसू
बस्सीबस्सी, तुंगा
चाकसू चाकसू, कोटखावदा
जमवारामगढजमवारामगढ, आंधी
चौमूचौमू
सांभरलेकफुलेरा, सांभरलेक
माधोराजपुरामाधोराजपुरा
रामपुरा डाबडीरामपुरा डाबडी
किशनगढ रेनवालकिशनगढ रेनवाल
जोबनेर जोबनेर
शाहपुराशाहपुरा

11.जयपुर

जयपुर जिले का पुनर्गठन कर जयपुर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जयपुर होगा। जयपुर जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित रहेगी:-

  1. जयपुर – जयपुर तहसील का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) एवं नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग, तहसील कालवाड का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग
  2. आमेर – तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग
  3. सांगानेर – तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग

12.कोटपूतली-बहरोड

जयपुर एवं अलवर जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला कोटपूतली-बहरोड़ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय कोटपूतली-बहरोड़ होगा। नवगठित कोटपूतली-बहरोड जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
बहरोड़ बहरोड़
बानसूरबानसूर
नीमरानानीमराना, मांढण
नारायणपुरनारायणपुर
कोटपूतलीकोटपूतली
विराटनगरविराटनगर
पावटापावटा

13.खैरथल-तिजारा

अलवर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला खैरथल तिजारा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय खैरथल होगा। नवगठित खैरथल तिजारा जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
तिजारातिजारा
किशनगढ़बासकिशनगढ़बास, खैरथल
कोटकासिमकोटकासिम, हरसोली
टपूकडाटपूकडा
मुंडावरमुंडावर

14.नीम का थाना

सीकर एवं झुन्झुनू जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला नीम का थाना गठित किया गया है जिसका मुख्यालय नीम का थाना होगा। नवगठित नीम का थाना जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
नीम का थानानीम का थाना, पाटन
श्रीमाधोपुर श्रीमाधोपुर
उदयपुरवाटीउदयपुरवाटी
खेतड़ी खेतड़ी

15.ब्यावर

अजमेर, पाली, राजसमंद एवं भीलवाडा जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला ब्यावर गठित किया गया है जिसका मुख्यालय ब्यावर होगा। नवगठित ब्यावर जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
ब्यावरब्यावर
टाटगढ़टाटगढ़
जैतारणजैतारण
रायपुररायपुर
मसूदामसूदा, विजयनगर
बदनोरबदनोर

16.केकड़ी

अजमेर एवं टोंक जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला केकड़ी गठित किया गया है जिसका मुख्यालय केकड़ी होगा। नवगठित केकड़ी जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
केकड़ीकेकड़ी
सावर सावर
भिनायभिनाय
सरवाड़सरवाड़, टांटोटी
टोडारायसिंहटोडारायसिंह

17.सलूम्बर

उदयपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला सलूम्बर गठित किया गया है जिसका मुख्यालय सलूम्बर होगा। नवगठित सलूम्बर जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
सराड़ा सराड़ा
सेमारीसेमारी
लसाड़ियालसाड़ियााटी
सलूम्बरसलूम्बर, झल्लारा

18.सांचौर

जालोर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला सांचौऱ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय सांचौऱ होगा। नवगठित सांचौऱ जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
सांचौऱ सांचौऱ
बागौडाबागौडा
चितलवानाचितलवाना
रानीवाड़ा रानीवाड़ा

19.शाहपुरा

भीलवाड़ा जिले का पुनर्गठन कर नया जिला शाहपुरा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय शाहपुरा होगा। नवगठित शाहपुरा जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की गई है:-

उपखण्डतहसील
शाहपुरा शाहपुरा
जहाजपुरजहाजपुर, काछोला
फूलियाकलांफूलियाकलां
बनेडाबनेडा
कोटडीकोटडी
राजस्थान के नवीन जिलों का गठन
राजस्थान का नवीनतम map मानचित्र

राजस्थान के नवीन जिलों का गठन/ राजस्थान के नवीन जिलों का गठन/राजस्थान के नवीन जिलों का गठन

राजस्थान के किस संभाग के अंतर्गत सबसे कम जिले आते है ?

बांसवाड़ा
बांसवाड़ा संभाग के अंतर्गत सबसे कम 3 जिले (बांसवाड़ा,डूंगरपुर व प्रतापगढ़ ) आते है।

जिलों की संख्या के आधार पर सबसे बड़े संभाग कौनसे है ?

जयपुर व अजमेर
जयपुर व अजमेर दोनों संभाग में 7 जिले सम्मिलित किये गए है।

error: © RajRAS