राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व – रणखार, जालोर

25 अप्रैल 2022 को राजस्थान सरकार द्वारा जालोर जिले की चितलवाना तहसील की खेजडिय़ाली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रणखार को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 36क के तहत राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व(संरक्षण आरक्षित) घोषित किया गया है। रणखार ग्राम की 7288.61 हैक्टेयर राजस्व व वनभूमि को पारिस्थिकीय एवं प्राणी जातीय, वनस्पति, भू-संरचना सम्बंधित, नैसर्गिक एवं प्राणीशास्त्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया है।

  • यह एक रण क्षेत्र है, जो कच्छ रण के हैबिटाट के समरूप है।
  • इस क्षेत्र में जंगली गधे, चिंकारा, जंगली बिल्ली और जरख बहुतायत में पाए जाते है।
  • गुजराती जंगली गधे घुड़खर के लिए यह क्षेत्र प्रसिद्ध है।

राजस्थान में संरक्षण रिज़र्व (कंज़र्वेशन रिज़र्व) | संरक्षित क्षेत्र

क्रमसंरक्षण रिज़र्वक्षेत्रफ़ल (वर्ग की. मी.) जिले
1बीसलपुर48.31टोंक
2जोड़ बीड़ गढ़वाला 56.4बीकानेर
3सुंधा माता 117.4जालोर, सिरोही
4गुढ़ा बिश्नोई 2.31जोधपुर
5शाकम्बरी131सीकर,झुंझुनू
6गोगेलाव3.58नागौर
7बीड़ झुंझुनू 10.4झुंझुनू
8रोटू 0.72नागौर
9जवाई बांध 19.78पाली
10उम्मेद गंज 2.78कोटा
11बसियांल-खेतड़ी70.18झुंझूनू
12बांसियाल खेतड़ी बागोर39.66झुंझूनू
13जवाई बांध लैपर्ड61.98पाली
14मनसा माता102.31झुंझुनु
15शाहबाद के जंगल189.03बारां
16रणखार72.8जालौर
error: © RajRAS