डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च

डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन 'ई-रुपी' लॉन्च

डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च

2 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘ई-रुपी Digital Payment Solution’ लॉन्‍च किया यह डिजिटल पेमेंट के लिए एक नकद रहित (कैशलेस) और संपर्क रहित साधन है।

e-RUPI से जुड़े मुख्य बिंदु

  • e-RUPI एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है।
  • ई-रुपी व्यक्ति-विशिष्ट और उद्देश्य-विशिष्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन है। यह सुनिश्चित करेगा कि धन का उपयोग उसी उद्देश्य के लिए किया जा रहा है जिसके लिए कोई सहायता या कोई लाभ प्रदान किया गया।
  • यह सरकार और लाभार्थी के बीच संपर्क को सीमित करने में कारगर होगा, अर्थात सीधा लाभ लीक-प्रूफ तरीके से लाभार्थी को ही मिलेगा बीच में और कोई नहीं आएगा।
  • यह एकमुश्त भुगतान तंत्र है जो यूजर्स को कार्ड, डिजिटल भुगतान एप्प या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस का उपयोग किए बिना वाउचर को भुनाने की अनुमति देगा।

Read in English

e-RUPI प्लेटफार्म

  • इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है।
  • इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • इसका उपयोग मातृ और बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी स्‍कीमों के तहत दवाएं और निदान, उर्वरक सब्सिडी, इत्यादि देने की योजनाओं के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है।
  • निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का उपयोग कर सकता है।

डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘ई-रुपी’ लॉन्च

error: © RajRAS