जयपुर, 21 अगस्त । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को यहां सवाई मानसिंह इण्डोर स्टेडियम में 8वीं एशियन चूमन-यूथ हैण्डबॉल चैम्पियनशिप-2019 के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
श्री गहलोत प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के कप्तानों से मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरूआत में राजस्थान स्टेट हैण्डबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के चेयरमैन विधायक श्री रूपाराम घणदेव ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने की। इस अवसर पर इंटरनेशनल हैण्डबॉल फैडरेशन के उपाध्यक्ष श्री बाबर एम. अल तैयब, हैण्डबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनंदेश्वर पांडे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, चीनी ताइपे, उज्वेकिस्तान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, बांग्लादेश एवं नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं।