RPSC ने 905 पदों के लिए RAS-2023 का Notification जारी किया

notification

RPSC ने 905 पदों के लिए RAS-2023 का Notification जारी किया | राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023(आरएएस 2023) के कुल 905(पदों में कमी/वृद्धि की जा सकती है) पदों हेतु ऑनलाइन online notification जारी किया है। RPSC RAS-2023 हेतु इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई 2023 से आधिकारिक वेबसाइट RPSC द्वारा आवेदन कर सकते है।

RAS-2023 हेतु योग्यता

  • शैक्षणिक योग्यता – उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा वह अपात्र होगा।
  • आयु सीमा– दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 40 से कम।
  • अराजपत्रित कर्मचारी-दिनांक 1 जनवरी, 2024 को 25 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो परन्तु 45 वर्ष का नहीं हुआ हो।

Read in English

RAS-2023 का Notification : पदों की सूची

RAS-2023 परीक्षा योजना

संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा RAS-2023 3 चरणों में आयोजित की जाएगी:

(i) प्रारंभिक परीक्षा

  • प्रारम्भिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में (Online/Offline) ली जायेगी। प्रारम्भिक परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है।
  • प्रश्नपत्र का स्तरमान स्नातक डिग्री स्तर का होगा।
  • ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा, जो मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए अर्हित घोषित किये गये हो, प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंको को उनका अंतिम योग्यता क्रम अवधारित करने के लिए संगणित नहीं किया जायेगा।

(ii) मुख्य परीक्षा

  • मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक रूप में ली जावेगी।
  • आरएएस 2023 मुख्य परीक्षा में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की संख्या परीक्षा में वर्ष में भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या का 15 गुना होगी, लेकिन उक्त श्रेणी में वे सभी उम्मीदवार जो समान अंक प्राप्त करते हैं, जैसा कि निर्धारित किया जा सकता है। आयोग द्वारा किसी भी निचली श्रेणी के लिए मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में निम्नलिखित चार पेपर शामिल होंगे जो वर्णनात्मक विश्लेषणात्मक होंगे। एक उम्मीदवार को नीचे सूचीबद्ध सभी पेपर लेने होंगे जिसमें संक्षिप्त, मध्यम, लंबे उत्तर और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पत्र भी शामिल होंगे।
  • सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का स्तर सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा। प्रत्येक पेपर के लिए अनुमत समय 3 घंटे होगा।
प्रश्न पत्रविषयअधिकतम अंकअवधि
प्रश्न पत्र Iसामान्य अध्ययन200 अंक3 घंटे
प्रश्न पत्र IIसामान्य अध्ययन200 अंक3 घंटे
प्रश्न पत्र IIIसामान्य अध्ययन200 अंक3 घंटे
प्रश्न पत्र IVसामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी200 अंक3 घंटे

RAS-2023 का Notification: महत्वपूर्ण तिथियाँ

RPSC RAS-2023 Notificationमहत्वपूर्ण तिथियाँ
नोटिफिकेशन जारी28 जून 2023
आवेदन प्रारंभ1 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2023(रात्रि 12 बजे तक)
RAS-2023 की प्रारंभिक परीक्षासितम्बर-अक्टूबर 2023
RAS-2023 की मुख्य परीक्षाअभी जारी नहीं की गई

RAS-2023 आधिकारिक नोटिफिकेशन Click करें

RAS-2023 की प्रारंभिक परीक्षा तिथि Click करें

आधिकारिक वेबसाइट Click करें

RPSC ने 905 पदों के लिए RAS-2023 का Notification जारी किया

error: © RajRAS