आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों मेें 503 पदों पर भर्ती अभ्यर्थी आवेदन की अन्तिम तिथि 26 फरवरी तक

RCDF / DUSS Recruitment

आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों मेें 503 पदों पर भर्ती – राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन की अन्तिम दिनांक 26 फरवरी तक पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए 29 जनवरी 2021 से आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है।

आर.सी.डी.एफ. के भर्ती पद एवं पदों की संख्या

पद पदों की संख्या
1.महाप्रबन्धक 4
2.उपप्रबन्धक 27
3.सहायक प्रबन्धक 96
4.सहायक लेखा अधिकारी 1
5.सहायक डेयरी केमिस्ट 10
6.बॉयलर ऑपरेटर(I) 9
7.बॉयलर ऑपरेटर(II)22
8.कनिष्ठ अभियतां1
9.प्रयोगशाला सहायक46
10.डेयरी तकनीशियन31
11.इलेक्टि्रशियन23
12.कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर 48
13.ऑपरेटर(II)77
14.पशुधन पर्यवेक्षक7
15.रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर20
16.फिटर15
17.वेल्डर6
18.हेल्पर27
19.डेयरी पर्यवेक्षक(III)13
20.डेयरी प्रयवेक्षक20


इन पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन के ऑन-लाइन पंजीकरण की शुरूआत29/01/2021
आवेदन के पंजीकरण की समाप्ति26/02/2021
आवेदन विवरण के संपादनकी अंतिम तिथि26/02/2021
अपने आवेदन को मुद्रित करने की अंतिम तिथि13/03/2021


विस्तृत जानकारी के लिए

इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी। आवेदन 29 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक के द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया था तथा 26 फरवरी तक पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन हेतु

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए CLICK

RCDF / DUSS Syllabus

RCDF / DUSS ऑनलाइन परीक्षा का सिलेबस, शैक्षिक योग्यता,
प्रत्येक पोस्ट के लिए अनुभव और आयु के लिए CLICK

आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों मेें 503 पदों पर भर्ती

error: © RajRAS