राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक
शेरू

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का शुभंकर – शेरू

राजस्थान सरकार द्वारा 29 अगस्त 2022 से राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। खेलों के इस महाकुम्भ में लगभग 3000000 खिलाडी भाग लेंगे। इस प्रकार का कीर्तिमान करने वाला राजस्थान विश्व में पहला राज्य होगा। यह आयोजन खेल प्रतिभाओं की खोज का मंच बनेगा इससे गांवों में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनेगा तथा प्रदेश को भविष्य के लिए उभरते हुए खेल प्रतिभागी प्राप्त होंगे। ग्रामीण ओलम्पिक के लिए 29,12,078 खिलाडियों ने पंजीकरण करवाया है। इनमे 19,90,574 पुरषों ने तथा 921504 महिलाओं ने पंजीकरण करवाया है। ये खेल वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर , ब्लॉक स्तर, जिला स्तर तथा राज्य, सभी स्तरों पर आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा बनाई जा रही है।

  • मित्रतापूर्ण खेलों से गाँवों में आपसी सामंजस्य व सदभाव बढ़ेगा।
  • ग्राम पंचायत सहित सभी स्तरों पर चयन समिति बनाई जाएगी ताकि टीमों का गठन सही तरीके से हो सकेगा।
  • ग्राम पंचायत, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर खेल उपकरणों की खरीद तथा विजेता टीमों को अगले स्तर पर भेजने की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
  • ग्राम पंचायत, ब्लॉक तथा जिला स्तरीय खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा इनमे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि लोग इनके बारे में जानकर इनका लाभ ले सकें।
  • ग्रामीण ओलम्पिक में खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला व राज्य स्तर के विजेताओं को पंचायत कॉन्ट्रेक्टचुअल के रिक्त पदों में प्राथमिकता दी जाएगी।

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक मे खेले जाने वाले खेल

ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत 6 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी

  1. कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग)
  2. शूटिंग बॉल (बालक वर्ग)
  3. वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग)
  4. हॉकी (बालक/बालिका वर्ग)
  5. खो-खो(बालिका वर्ग)
  6. टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग)

खेलों का आयोजन 

  • ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक चार दिवसीय नॉकआउट मैचों का आयोजन किया जाएगा।
  • ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चार दिवसीय मैचों आयोजन किया जाएगा।
  • जिला स्तर पर 22 सितंबर से 25 सितंबर तक तीन दिवसीय मैचों आयोजन किया जाएगा।
  • राज्य स्तर पर 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक मैचों का आयोजन प्रस्तावित है। 
error: © RajRAS