राजस्थान वर्ष 2021 में सार्वजनिक एवं ऎच्छिक अवकाश घोषित

राजस्थान सार्वजनिक अवकाश 2021| राजस्थान राज्य सरकार ने 27 अक्टूबर 2020 को कलैण्डर वर्ष 2021 में सार्वजनिक एवं ऎच्छिक अवकाश घोषित किये हैं | कलैण्डर वर्ष 2021 (ग्रेगोरियन) ई. शक सवंत 1942-1943 के दौरान निम्नलिखित दिनों को राज्य  सरकार सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश एवं ऎच्छिक अवकाश घोषित करती है -सूची सलंग्न है|

राजस्थान सार्वजनिक अवकाश 2021

राजस्थान ऎच्छिक अवकाश 2021

नोट:

  1. वर्ष में समस्त शनिवार व रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
  2. निगोशिएबल इन्स्टूमेंट एक्ट 1881 की धाराओं के अन्तर्गत बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश वित्त (मार्गोपाय) विभाग द्वारा पृथक से प्रकाशित किया जाता है।
  3. स्थानीय मेला/त्यौहार आदि के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में संबंधित जिला कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालयों में प्रमुख आवासीय/आवासीय आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली दो स्थानीय अवकाश घोषित करेंगे। यदि बाद में इन तिथियों के दिन राज्य सरकार के द्वारा कोई राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाता है तो भी यह अपरिवर्तनीय रहेगा। स्थानीय अवकाश घोषित कर, आदेश की प्रति संबंधित जिला कलेक्टर इस विभाग को तुरन्त भिजवायेंगे।
  4. कोटा जिले में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वतः जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जावेगा।
  5. ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कार्मिक को चुनकर उपभोग करने की अनुज्ञा प्रदान की जावेगी।
  6. मुस्लिम अवकाश चन्द्रमा दिखाई देने पर निर्भर करेंगे।
  7. यह आदेश केवल राजकीय कार्यालयों पर लागू होंगें।
error: © RajRAS