पटवारी के 470 पदों पर भर्ती को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने दी खिलाड़ियों की लंबित पुरस्कार राशि देने को मंजूरी

पटवारी के 470 तथा तहसील राजस्व लेखाकार एवं नायब तहसीलदार के 225 पदों पर भर्ती को मंजूरी |

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भू-प्रबन्ध विभाग में पटवारी के 470 पदों, तहसील राजस्व लेखाकार के 124 तथा नायब तहसीलदार के 101 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट में राजस्व विभाग से संबंधित 4 हजार 646 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसी के अनुसरण में राजस्व विभाग में 3951 पद, उपनिवेशन विभाग में 116 पद तथा भूप्रबंध विभाग में 470 पदों को मिलाकर पटवारियों के कुल 4421 पदों, तहसील राजस्व लेखाकार के 124 तथा नायब तहसीलदार के 101 पदों को मिलाकर इन सभी 4 हजार 646 पदों पर भर्ती को स्वीकृति मिल गई है।

राज्य सरकार काश्तकारों के लंबित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर गंभीर है। इन पदों पर भर्ती से किसानों के लंबे समय से उलझे हुए राजस्व मामलों का जल्द निपटारा होने में आसानी होगी। राजस्व, उपनिवेशन एवं भूप्रबंध विभागों की इन रिक्तियों के भरने से राजस्व कार्यों को गति मिलेगी और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।

error: © RajRAS