REET 2021 - राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा | स्तर प्रथम

REET 2021: FAQ अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। हमने इस पृष्ट पर REET 2021 अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ) संभंधि मत्वपूर्ण जानकारी को एकत्रित किया हैं |

REET 2021: FAQ

प्रश्न.1.मै रीट परीक्षा 2021 का आवेदन के लिए रजिस्टर कैसे करू ?

उत्तरः माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के लिंक REET2021 पर क्लिक कर पोर्टल पर दिये गये सैम्पल फार्म को डाउनलोड कर भर लें। यह सैम्पल फार्म आपकी सुविधा हेतु है। तत्पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Register & Generate Fee Challan For REET-2021 पर क्लिक करे । उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपनी डिटेल भरनी है जैसे नाम पिताजी का नाम , माताजी का नाम, जन्म दिनांक और मोबाईल नम्बर भरे | इसके पश्चात दूसरे सेक्शन में परीक्षा का लेवल (प्रथम,द्वितीय अथवा बोथ) का चयन करें। परीक्षा का लेवल चयन करने के पश्चात पेमेन्ट मोड आप्शन से आप्शन चयन कर सम्बिधत बैंक का चालान जनरेट करें | चालान जनरेट करने से पूर्व समस्त जानकारी जॉच लें किवह पूर्णरूप से सही है अथवा नहीं। समस्त जानकारी सही होने के पश्चात चालान जनरेट करें एवं चालान जमा कराये। इस सम्बध मे वेबसाईट पर दिये सैम्पल विडियो के माध्यम से भी आप जानकारी ले सकते है।)

प्रश्न.2. रजिस्ट्रेशन के पश्चात नाम, पिताजी का नाम , माताजी का नाम, जन्म दिनांक , मोबाईल नम्बर मेकिसी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है या नही ?

उत्तरः आवेदक उक्त सूचना को पूर्ण रूप से जांच ले क्योकि चालान जनरेट करने के पश्चात इसमे किसीभी प्रकार का सशोधन/परिवर्तन नही किया जा सकता है।

प्रश्न.3. क्या आवेदन शुल्क जमा कराने के पश्चात किसी स्थिति मे लौटाया जा सकता या नही ?

उत्तरः आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात किसी भी परिस्थिति में नहीं लौटाया जायेगा।

प्रश्न.4. क्लास का लेवल कौनसा सलेक्ट करू ?

क्लास लेवल में लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 हेतु), लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 हेतु) व बोथ (दोनों) लेवल में दोनो लेवल के लिए आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जिस लेवल के लिये पात्रता
रखता है, उसके अनुसार अपना क्लास लेवल चयन कर सकता है |

प्रश्न.5. आवेदक अपना चालन कैसे जमा कराये ?

आपको चालान जनरेट करने से पूर्व पैमेन्ट मोड का ऑफलाईन/ऑनलाईन का चयन करना है। ऑनलाईन मोड में आपको आप द्वारा चयन किये गये बैंक के पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड/केडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना है। ऑनलाईन पेमेन्ट मोड में ध्यान रखें कि एक बार भुगतान आपके खाते से होने के पश्चात दुबारा उसी चालान हेतु भुगतान पर क्लिक ना करें। आपका भुगतान बैंक से वेरिफाई होने में तुरन्त अथवा 48 घण्टे का समय लगता है। आफैलाइन पेमेन्ट मोड में आपको चालान प्रिन्ट कर सम्बन्धित बैंक में जाकर नगद राशि जमा करानी होगी। जिसका वेरिफिकेशन तुरन्त अथवा 24 घण्टे में हो जायेगा।

प्रश्न.6. आवेदन शुल्क कितना है?

आवेदन शुल्क:
लेवल-1/लेवल-2 के लिए 550 रूपये और बोथ (दोनो) लेवल के लिए 750 रूपये

प्रश्न.7. कैसे सुनिश्चित करे की चालान जमा हो गया या नही ?

आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिये Check Challan Payment status पर क्लिक कर कुछजानकारी भरकर चालान की वस्तुस्थिति जान सकते है।

प्रश्न.8. अगर मै मेरा रजिस्ट्रेशन और चालान नम्बर भूल गया तो कैसे पता कर सकते ?

उत्तरः आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिये Forgot Registraion/Challan Number पर क्लिक कर कुछजानकारी भरकर ज्ञात कर सकते है।

प्रश्न.9. मै रजिस्ट्रेशन पश्चात मेरा ऐप्लिकेशन फार्म कैसे भर सकता हूँ?

उत्तरः रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक FII Application Form For REET-2021 पर क्लिक करे और चाही गई जानकारी सही सही भरें ।

प्रश्न.10.ऑनलाईन आवेदन फार्म मे फोटो और साइन किस साईज मे कैसे अपलोड करनी है?

उत्तरः ऑनलाईन आवेदन फार्म में रंगीन फोटो का साईज 20kb से 100kb के मध्य होना चाहिए औरहस्ताक्षर (साइन) का फोटो साईज 10kb से 5okb होना चाहिए एवं दोनो का फार्मेट JPEG होना चाहिये ।

प्रश्न.11.ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने के बाद उसका प्रिन्ट नही लिया अथवा खो गया तो क्या करे?

उत्तरः अगर प्रिन्ट नही लिया है अथवा खो गया है तो आप पोर्टल पर Re-Print Exam Form ForREET-2021 पर क्लिक कर एवं कुछ जानकारी भर कर प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरिक्षत रख सकते है।

प्रश्न.12. आवेदन भरने में अगर कोई समस्या आए तो मैं क्या करू?

उत्तरः इसके लिए पोर्टल पर दिये गये हेल्पलाईन नम्बर (7231852585) पर सम्पर्क कर सकते है। आवेदन पत्र भरने में आरही किसी समस्या हेतु पोर्टल पर दिये गये नम्बर पर कार्यालय समय में सम्पर्क करें । परीक्षा शुल्क आदि की समस्या हेतु पोर्टल पर सम्बन्धित बैंक के दिये गये नम्बर पर कार्यालय समय में सम्पर्क करें। – पोर्टल पे जाने के लिए क्लिक करें

प्रश्न.13. REET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी हैं ?

उत्तरः www.reetbser21.com

प्रश्न.14. REET 2021का सैंपल फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

REET 2021का सैंपल फॉर्म का सैंपल फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न.15. REET 2021 के विषय में हेल्पलाइन नंबर क्या हैं ?

उत्तरः हेल्पलाईन नम्बर – 7231852585
Bank Helpline
1. ICICI BANK – 9321970780 , 8905822749, 0145-2622354
2. HDFC BANK- 9950614999
3. BANK OF BARODA – 01452644898

आवेदन पत्र आनलाईन करते समय ध्यान रखने योग्य बिन्दु।

  • अपने आधार कार्ड नम्बर सही इन्द्राज करे।
  • अपना वैक्लपिक मोबाईल नम्बर जो कि पूर्व मे भरा है उसके अतिरिक्त मोबाईल नम्बर सही रूप से इन्द्राज करे। अपना ई-मेल सही रूप से इन्द्राज करे।
  • कास्ट केटेगिरी का सही इन्द्राज करे
  • एस.टी केटेगिरी चयन करने पर टीएसपी /सहरिया का सही चयन करे
  • टीएसपी /सहरिया का चयन करने पर सम्बधित तहसील एवं गांव का चयन करने पर ही आप टीएसपी/सहरिया के लिए पात्र है अतः सही तहसील एवं गांव का चयन करे।
  • यदि आप दिव्यांग है एवं आप के पास दिव्यागंता प्रमाण पत्र है तभी दिव्यांग आप्शन का चयन करे।
  • यदि आप स्वयं भूतपूर्व सैनिक है तो भूतपूर्व सैनिक आप्शन का चयन करे। ।
  • भाषा 1 ,भाषा 2 एवं विशिष्टता विषय का सही चयन करे क्योकि इसी के अनुरूप आपके उत्तर पत्रंक की जांच होगी।
  • पूरा आवेदन भरने के पश्चात जांच ले सही होने पर वेरिफाई करते हुए भरे हुए फाईनल आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट अपने पास सुरिक्षत अवश्य रखे।
  • बैंक चालान व प्रिन्ट किये हुए फाईनल आवेदन पत्र अपने पास सुरक्षित अवश्य रखें।

नोट: यह वेबसाइट (hindi.rajras) REET 2021 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट नहीं हैं | यहाँ पे जानकारी साझा करने का एक मात्रा उद्देश्य अभ्यर्थियों की सहायता करना हैं | किसी भी संचय की स्थिति में कृपया पर ही संपर्क करें |

error: © RajRAS