राजीव गांधी कृषक साथी योजना
राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अन्तर्गत कृषकों/ खेतिहर मजदूरों एवं हम्मालों आदि को कार्य स्थल पर दुर्घटनावश मृत्यु होने पर सहायता राशि 1.00 लाख से । बढ़ाकर 2.00 लाख कर दी गई है। वर्ष 2018-19 में 2,581 किसानों को 35.41 करोड़ का भुगतान किया गया है।