राजस्थान की हस्तकलाएँ/हस्तशिल्प

राजस्थान की हस्तकला जिलेवार

राजस्थान की हस्तकला जिलेवार: राजस्थान की अनेक कलात्मक वस्तुएँ विश्वभर में लोकप्रिय है। राजस्थान प्राचीनकाल से हस्तशिल्प के क्षेत्र में विश्वविख्यात रहा है। यहां के सभी जिलों में अलग-अलग प्रकार की हस्तकला देखने को मिलती है जिनका वर्णन इस लेख में किया गया है

Read in English

क्र. सं.जिलाहस्तकला
1अजमेरवुडन पेंटेड फर्नीचर(किशनगढ़)
बणीठणी(किशनगढ़)
दमश्क (पुष्कर)
गोटा किनारी (भिनाय)  
मिनिएचर पेंटिग्स (किशनगढ़)
सूंघनी नसवार (ब्यावर)
2अलवरपीतल पर मीनाकारी
कागजी टेराकोटा
कोफ्तगिरी
पत्थर की मूर्तियाँ (थानागाजी) 
लाल पत्थर की मूर्तियां(किशोरी गाँव)
3बांसवाड़ातीर कमान(चन्दूजी का गढ़ा)
काले पत्थर की मूर्तियां(तलवाड़ा)
4बांरामसूरिया व कोटा डोरिया (मांगरोल) 
मांगरोल कला
5बाड़मेरलकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर
ऊनी कम्बल (गडरा रोड़)
अजरख एवं मलीर प्रिंट
पट्टू
6भरतपुरलाख पर हस्तशिल्प
7भीलवाड़ाफड़ चित्रण (शाहपुरा)
नांदणे 
8बीकानेरस्टील/वुडन फर्नीचर
मटके, सुराही( रामसर)
गलीचे
सुनहरी टेराकोटा
मुनव्वती या उस्ताकला
ऊनी कम्बल
आलागीला कारीगरी
लाख की पॉटरी, माण्डे
मथैरणा कला – नम दीवार पर चूने के माध्यम से देवी-देवताओं का चित्रण
9बूंदी
10चित्तौड़गढ़स्टील/वुडन फर्नीचर
मिट्टी के खिलौने [बस्सी (चित्तौड़गढ़) ]
जाजम प्रिंट, दाबु प्रिंट (छींपों का आकोला )
हाथ का बना कागज (घोसुण्डा)
लकड़ी की कांवड़ (बस्सी )
देवाण /बेवाण (बस्सी )
गणगौर (बस्सी )
11चूरूखेसो
चन्दन मूर्तियां
12दौसाटेराकोटा(बसवा)
दरियां (लवाणा)
13धौलपुरलाल पत्थर की मूर्तियां
तुड़िया, पायल, पायजेब
14डूंगरपुर रमकड़ा – सोप स्टोन के तराशे हुए खिलौने( गालियाकोट)
तीर कमान (बोड़ीगामा)
15हनुमानगढ़शीशम का फर्नीचर
खेल सामग्री
16जयपुरब्ल्यू पॉटरी [नेवटा (सांगानेर)]
हाथ का बना कागज (सांगानेर)
मीनाकारी एवं कुंदन कार्य
कोफ्तगिरी व तहनिशां
चमड़े की मोजड़ियां
लाख का काम
जरी
बंधेज
पोमचा
पाव या जयपुरी रजाई
खेसो (चौमूं )
पेपरमेशी /कुट्टी का काम
पीतल पर मुरादाबादी नक्काशी का काम
हाथीदाँत एवं चंदन पर खुदाई एवं पेटिंग्स
पत्थर की मूर्तियाँ
गलीचे
कृषिगत औज़ार (झोटवाड़ा) 
मिनिएचर पेंटिग्स
लहरिया एवं पोमचा 
छपाई (बगरू, सांगानेर)
मुरादाबादी सामान
17जैसलमेरलकड़ी व कपडे के घोड़े (रामदेवरा)
ऊनी बरड़ी, पट्टू एवं लोई
ऊनी कम्बल
कपड़ों पर मिरर वर्क
18जालौरसूती खेसले (लेटा)
भीनमाली जूतियां
नगाड़े एवं मोदिया
19झालावाड़
20झुंझुनंपेचवर्क व चटापटी का कार्य
21जोधपुर लकड़ी के खिलौने
चमड़े की मोजड़ियां व बटुए
बादला
मोठड़े 
मलमल व जाटा (मथानियाँ व तनसुख)
जस्ते की मूर्तियाँ व वस्तुएँ
मिनिएचर पेंटिग्स
चुंदड़ी, बंधेज कला
लकड़ी के झूले
पगड़ी
हाथी दांत का चूड़ा
22करौलीलाख की चूड़ियों का काम (हिण्डौन सिटी)
23कोटा मसूरिया व कोटा डोरिया(कैथून)
ब्लैक पॉटरी
24नागौर चमड़े की मोजड़ियां
कशीदावाली जुतियां(बडू)
लोहे से बने खेती के औजार
मिटटी के खिलोने (बू गाँव)
दरियाँ (टांकला)
गोल्डन पेंटिंग (कुचामन एवं मारोठ)
25पाली मेहंदी(सोजत)
गरासियों की फाग
छपाई
26प्रतापगढ़ थेवा कला
27राजसमंद तारकशी के जेवर (नाथद्वारा)
पिछवाइयाँ (नाथद्वारा)
मिट्टी के खिलौने [मोलेला(नाथद्वारा)]
केले के पत्तों से बनी कलात्मक सांझी
28सवाईमाधोपुरलकड़ी के खिलौने
खस-इत्र
29श्रीगंगानगरशीशम का फर्नीचर
कृषिगत औज़ार (गजसिंहपुर)
30सीकरगोटा किनारी (खण्डेला) 
रेजी (चक)
पेचवर्क व चटापटी का कार्य
31सिरोहीतलवार
32टोंक नमदे व दरियाँ 
33उदयपुर लकड़ी के खिलौने
कठपुतलियाँ
पेपरमेशी (कुट्टी) का काम

राजस्थान की हस्तकला जिलेवार / राजस्थान की हस्तकला जिलेवार

error: © RajRAS