राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा हनुमानगढ़ की कुल 13 तहसीलों के एक हजार 388 गांवों को सूखा प्रभावित घोषित किया है।
अधिसूचना के तहत बाड़मेर जिले के 131 गांव गंभीर सूखाग्रस्त तथा 92 गांव मध्यम सूखाग्रस्त एवं जैसलमेर जिले के 632 गांव गंभीर तथा 40 गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किये गए हैं। इसी प्रकार जोधपुर जिले के 13 गांवों को गंभीर तथा 297 गांवों को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है तथा हनुमान गढ़ जिले के कुल 182 गांव गंभीर रूप से सूखाग्रस्त एवं एक गांव मध्यम सूखाग्रस्तघोषित किये गए हैं।
इन प्रभावित गांवों में राजस्थान अफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) अधिनियम 1952 की धारा 5 से 10 तक के प्रावधान अधिसूचना जारी होने से छः माह तक लागू रहेंगे।