22 MAY RAS MAINS ANSWER WRITING

Click here to download the schedule – English Medium | Hindi Medium

SUBJECT – भारतीय भूगोल

TOPIC -भूकंप एवं ज्वालामुखी : प्रकार, वितरण एवं उनका प्रभाव | प्रमुख पर्यावरण संबंधी मुद्दे | भारतीय भूगोल : प्रमुख नदियाँ ।

For English medium Click here

भारतीय भूगोल PYQs – Click Here

Click on the question to see the model answer. Submit your answers below and complete the 90-day challenge for RAS Mains answer writing

Q1  हिमालय की विभिन्न श्रेणियों के नाम और उनके निर्माण काल (युग) की सूची बनाएं | 2M

Answer:

 हिमालय, एक नवलित पर्वत है, जो सेनोज़ोइक युग के दौरान यूरेशियन प्लेट के इंडियन प्लेट से टकराने के कारण उत्पन्न हुआ था। इन प्लेटों के बीच टेथिस सागर के तलछटों में विभिन्न भूवैज्ञानिक अवधियों में उथल-पुथल हुई, जिससे तीन क्रमिक श्रेणियाँ बनीं:

  • वृहत हिमालय (हिमाद्रि): इओसीन काल (लगभग 65 मिलियन वर्ष पूर्व) के दौरान निर्मित।
  • लघु हिमालय (हिमाचल): मियोसीन काल (लगभग 45 मिलियन वर्ष पूर्व) के दौरान निर्मित।
  • शिवालिक (बाह्य हिमालय): प्लियोसीन काल (लगभग 1.4 मिलियन वर्ष पहले) के दौरान निर्मित।

Q2 पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट के बीच अंतर बताइये। 5M

Answer:

Q3 प्रायद्वीपीय पठार की महत्वपूर्ण भौगोलिक विशेषताएँ क्या हैं? व्याख्या करें। 10M

Answer:

भारतीय भू भागों में सबसे बड़ा भूभाग प्रायद्वीपीय पठार भारत के प्राचीनतम एवं स्थिर भूभागों में से एक है । यह एक अनियमित त्रिभुजाकार आकृति वाला भूखंड है जिसका विस्तार उत्तर पश्चिम में अरावली पर्वतमाला , पूर्व में राजमहल की पहाड़ियों, पश्चिम में गिर पहाड़ियों,  दक्षिण में इलायची पहाड़ियों तथा उत्तर पूर्व में शिलांग पठार तथा कार्बी आंगलांग पठार तक है।

विशेषताएं:

  • इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 16 लाख वर्ग किमी है ; अनियमित त्रिभुजाकार आकृति 
  • ऊँचाई  : 600-900 मीटर 
  • प्रायद्वीपीय भारत अनेक पठारो से मिलकर बना है जैसे हजारीबाग पठार, पालामु  पठार, रांची पठार, मालवा पठार, कोयंबटूर पठार और कर्नाटक पठार।
  • पठार की सामान्य ढलान  → पश्चिम से पूर्व की ओर ⇒ इसी दिशा में  नदियों का प्रवाह 
  • महत्वपूर्ण भौगोलिक विशेषताएं → टोर, ब्लॉक पर्वत, भ्रंश घाटियाँ, स्पर, नंगी चट्टानी संरचनाएँ, नम पहाड़ियों की श्रृंखला और क्वार्टजाइट भितियाँ 
  • पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी भाग  में काली मिट्टी की उपस्थिति।
  • क्रस्टल फ़ॉल्टिंग (भ्रंशन )और फ्रैक्चर(विभंग ) के साथ उत्थान और जलमग्नता के आवर्ती चरणों से गुज़रना। जैसे. भीम दोष
  • उत्तर-पश्चिमी भाग: खड्डों (रेवाइन ) और महाखड्ड(गोर्ज) इसके धरातल को जटिल बनाते है   । जैसे. चंबल, भिंड और मुरैना के बीहड़(खड्ड )

मुख्य उच्चावच  लक्षणों के आधार पर प्रायद्वीपीय पठार को तीन भागों में बांटा जा सकता है-

(i) दक्कन का पठार- यह पश्चिम में पश्चिमी घाट (सह्याद्रि, नीलगिरि पहाड़ियाँ, अन्नामलाई पहाड़ियाँ और इलायची पहाड़ियाँ) से घिरा है।पूर्व में पूर्वी घाट (जावड़ी पहाड़ियाँ, पालकोंडा पर्वतमाला, नल्लामाला पहाड़ियाँ आदि) और उत्तर में सतपुड़ा, मैकाल श्रेणी और महादेव पहाड़ियाँ इसकी सीमा बनाते है 

(ii) मध्य उच्च भूभाग –पश्चिम में अरावली पर्वत, दक्षिण में सतपुड़ा पर्वत एवं पूर्व में राजमहल पहाड़ियां इसकी सीमा बनाते हैं। इस भाग का विस्तार जैसलमेर जिले तक है जहाँ ये अनुदैधर्य एवं चापाकार (बरखान ) रेतीले तिब्बो से ढके हुए है। छोटा नागपुर का पठार इस क्षेत्र का प्रमुख खनिज पदार्थ का भंडार है। यमुना की अधिकतर सहायक नदियां जैसे चम्बल, बेतवा, केन आदि इसी भूभाग की विंध्याचल और कैमूर श्रेणियों से निकलती है।

(iii)उत्तर-पूर्वी पठार- भारतीय प्लेट के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के कारण राजमहल पहाड़ियों और मेघालय पठार के बीच एक भ्रंश    उत्पन्न हो गया, जिससे पूर्वोत्तर पठार मुख्य प्रायद्वीपीय ब्लॉक से अलग हो गया।

  • गारो, खासी और जयंतिया  पहाड़ियों में विभाजित मेघालय पठार कोयला, लौह अयस्क और चूना पत्थर जैसे खनिज संसाधनों से समृद्ध है  यहाँ दक्षिण-पश्चिम मानसून से भारी वर्षा होती है, जिसके परिणामस्वरूप सतहों का अत्यधिक क्षरण हो गया  है।

Q4 Translate the following sentences into English :           

1.क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपके पिता का नाम क्या है?
2.कृपया मुझे अपने साथ बाजार ले चलो, उसने अपनी माॅं से पूछाI
3.पर्यटकों के घूमने के लिए राजस्थान में कौनसी जगह अच्छी है?
4.मैनें नवीनतम प्रौद्योगिकी रूझानों के बारे में एक निबंध लिखा है।
5.क्या आपके पास हमारे लिए कोई योजना है?

Answer:

1.Could you tell me what your father’s name is?

2.Please take me to the market with you, he asked his mom. 

3.Which place is nice in Rajasthan for tourists to visit?

4.I have written an essay about the latest technology trends.

5.Do you have any plans for us?

error: © RajRAS