20 MAY RAS MAINS ANSWER WRITING

Click here to download the schedule – English Medium | Hindi Medium

SUBJECT – विश्व भूगोल

TOPIC -पृथ्वी की संरचना एवं भूवैज्ञानिक समय सारिणी।प्रमुख भौतिक भू-आकृतियाँ : पर्वत, पठार, मैदान, मरूस्थल |

For English medium Click here

विश्व भूगोल PYQs – Click Here

Click on the question to see the model answer. Submit your answers below and complete the 90-day challenge for RAS Mains answer writing

Q1 पामीर की गांठ क्या है? 5M

Answer:

पामीर पर्वत श्रेणी मध्य एशिया में स्थित है यह विभिन्न पर्वत श्रेणियों का संगम स्थल होने के कारण पामीर की गांठ के रूप में जानी जाती है इसके उत्तर से त्यानशान, पूर्व से कुनलुन और कराकोरम, दक्षिणपूर्व की ओर से  हिमालय एवं पश्चिम से हिंदूकुश पर्वतश्रेणी मिलती है। 

विस्तार: किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और चीन के कुछ हिस्से। 

Q2 निम्नलिखित भौगोलिक संरचनाओं को उदाहरण सहित समझाइए: 5M
1.कार्स्ट मैदान
2.लोएस मैदान
3.पीडमोंट पठार
  1. कार्स्ट मैदान:   कोई भी चूना पत्थर या डोलोमिटिक क्षेत्र, जो भूजल की क्रिया द्वारा घोल और जमाव की प्रक्रियाओं द्वारा निर्मित विशिष्ट भू-आकृतियों को दर्शाता है, कार्स्ट स्थलाकृति कहलाता है।
    1. इसका नाम बाल्कन में कार्स्ट क्षेत्र में चूना पत्थर की चट्टानों में विकसित विशिष्ट स्थलाकृति के नाम पर रखा गया था। यूगोस्लाविया, फ़्रांस और भारत में नैनीताल और अल्मोडा के कार्स्ट मैदान इसके अन्य उदाहरण हैं।
    2. कार्स्ट स्थलाकृति की विशेषता अपरदनात्मक और निक्षेपणात्मक भू-आकृतियाँ हैं।
      1. अपरदनात्मक भू-आकृतियाँ → ताल, सिंकहोल, लैपीज़।
      2. निक्षेपणात्मक भू-आकृतियों में स्टैलेक्टाइट्स, स्टैलेग्माइट्स और स्तंभ शामिल हैं।
  1. लोएस मैदानइन मैदानों का निर्माण रेगिस्तानी क्षेत्रों में हवा द्वारा रेत के कणों के जमाव के कारण होता है।
    1.चीन, अर्जेंटीना तथा कैस्पियन सागर के निकट पाए जाने वाले लोएस के मैदान इसके उल्लेखनीय उदाहरण हैं।
  2. पीडमोंट पठार
    1. ये पठार पहाड़ों की तलहटी पर बनते हैं, जिनके एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ समुद्र या मैदान होता है। इन्हें अनाच्छादन के पठार भी कहा जाता है
    2. अर्जेंटीना का पेटागोनियन पठार एंडीज़ पर्वत की तलहटी में स्थित है और अटलांटिक महासागर के सामने है
    3. भारत में मालवा का पठार, अमेरिका में अप्पलाचियन पर्वत और अटलांटिक तटीय मैदान के बीच स्थित अप्पालाचियन पठार

Q3 भूवैज्ञानिक समय सारिणी की व्याख्या कीजिए।10M

Answer:

जियोलॉजिकल टाइम स्केल (जीटीएस) कालानुक्रमिक डेटिंग की एक प्रणाली है जो पृथ्वी के इतिहास के दौरान हुई घटनाओं के समय और संबंधों का वर्णन करती है।

Q4. Translate the following sentences into English:        [RAS Mains 2021]
1.बाल अपचारियों के पुनर्वासन के लिए सक्रिय न्यायिक एवं सामाजिक प्रयासों की आवश्यकता है।
2.मैं अब भी तुम्हारे साथ होने से ज्यादा खुश होना नहीं जानता।
3.उत्तर पुस्तिका में यथासंभव संक्षिप्ताक्षर का प्रयोग ना करें व पूर्णरूप लिखें। 
4.कवि ने उर्मिला के चरित्र में एक स्त्री के दर्द एवं विरह की वेदना को बहुत सुन्दरता से ऊकेरा है। 
5.विद्यार्थियों के असंतोष से उत्पन्न अनुशासनहीनता का कारण उनकी यह भावना है कि उनके विचारों और आकांक्षाओं की बहुधा उपेक्षा की जाती है।

Answer:

1. Rehabilitation of juvenile delinquents requires active judicial and social efforts.

2. I still don’t know how to be happier than being with you.

3. Do not use abbreviations as far as possible in the answer sheet and write in full form.

4. The poet has beautifully depicted the pain of a woman and the anguish of separation in the character of Urmila.

5. The reason for the indiscipline arising out of the dissatisfaction of the students is their feeling that their ideas and aspirations are often neglected.

error: © RajRAS