REET 2021 - राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा | स्तर प्रथम

REET 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। हमने इस पृष्ट पर REET 2021 संभंधि मत्वपूर्ण जानकारी को एकत्रित किया हैं |

REET 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि11 जनवरी 2021 से 8 फरवरी 2021
चालन मुद्रित कर निर्धारित बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा कराने की प्रस्तावित तिथि11 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021
वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रस्तावित तिथि14 अप्रेल 2021 से
प्रस्तावित परीक्षा तिथि
प्रथम पारी परीक्षा : स्तर द्वितीय (कक्षा-6 से 8)- प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक
द्वितीय पारी परीक्षा : स्तर प्रथम (कक्षा-1 से 5) – अपरान्ह 2.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक
25 अप्रेल 2021

संरचना एवं विषयवस्तु परीक्षा पाठ्यक्रम

स्तर प्रथम -(कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक)
अधिकतम अंक : 150, समय 2.30 घण्टा

खण्ड- iबाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक
खण्ड- iiभाषा-1 (हिन्दी /अंग्रेजी /संस्कृत /उर्दू /सिन्धी /पंजाबी /गुजराती)30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक
खण्ड- iiiभाषा-II (हिन्दी /अंग्रेजी/ संस्कृत /उर्दू /सिन्धी /पंजाबी /गुजराती)30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक
खण्ड- ivगणित30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक
खण्ड- vपर्यावरण अध्ययन30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक

स्तर द्वितीय – (कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक)
अधिकतम अंक : 150 समय 2.30 घण्टा

खण्ड- iबाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक
खण्ड- iiभाषा-1 (हिन्दी /अंग्रेजी /संस्कृत /उर्दू /सिन्धी /पंजाबी /गुजराती)30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक
खण्ड- iiiभाषा-II (हिन्दी /अंग्रेजी/ संस्कृत /उर्दू /सिन्धी /पंजाबी /गुजराती)30 बहु विकल्प प्रश्न30 अंक
खण्ड- iv(अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय
या
(ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय
या
(स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक
60 बहु विकल्प प्रश्न60 अंक

सम्बंधित महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © RajRAS